New Traffic Rules in India | Motor Vehicle Act 2020 | भारत सड़क सुरक्षा नियम तथा Traffic Challan Payment

Motor Vehicle Act 2020 | Traffic Challan | ट्राफिक के नए नियम हिन्दी में | चालाण के नियम | ट्रेफिक पुलिस चालान लिस्ट 2021 | ट्रेफिक रुल्स इन हिन्दी | ट्रेफिक चालाण के नियम | New Traffic Rules in India

आज के इस लेख में हम केंद्र सरकार द्वारा घोषित New Traffic Rules के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । Naye Traffic Rules में किए गए बदलाव, चालान, उदेश्य, आदि के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढे।

Motor Vehicle Act 2020

 New Traffic Rules in India | Motor Vehicle Act 2020

1 सितंबर 2019 को पूरे भारत में सड़क सुरक्षा के नए नियम लागू किए गए है । सड़क सुरक्षा के नए नियम जारी करने पर केंद्र सरकार ने जुर्माना या चालान को भी बढ़ा दिया है जिसमें मोटर वेहिकल एक्ट के अंतर्गत ट्रेफिक नियमो को तोड़ने पर वाहन चालको को ट्रेफिक नियमो को तोड़ने पर पहले कि तुलना से ज़्यादा जुर्माना या चालान देना होगा । केंद्र सरकार ने बढ़ते हुए वाहन अकस्मात को ध्यान में रखते हुए इस नियम को जारी किया है ।

इस नए नियमो के अंतर्गत नयी धारा 177 के तहत मानक से कमतर इंजन की गाड़ी बनाने पर वाहक कंपनियो को 500 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाएगा । ट्रेफिक नियमो को तोड़ने पर वाहक चालको को पहले 100 रुपये देना पड़ता था जिससे बढ़ाकर 500 रुपये तक बढ़ा दिया गया है ।

ड्राइविंग लैसेंस के नियमो का उलंघन करने पर 1 लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा । सड़क पे तेज़ रफ्तार से गाड़ी या बिके चलाने पर 1000-2000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा । अगर कोई 18 साल से कम उम्र का बचा गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया तो उसके माता पिता को 25 हज़ार तक का जुर्माना भर्ना होगा, एसके पश्चात उस बालक को 25 साल कि उम्र तक ड्राइविंग लैसेंस नहीं मिलेगा एवं गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद कर दिया जाएगा । अब आप अपना Driving Licence Online प्राप्त कर सकते है इसकी अधिक जानकारी आपको Sarathi Parivahan की अधिकारी वेबसाइट पर मिल जाएगी  |

गाड़ी चलते समय मोबाइल का इसतमाल करते है और जो अन्य ट्रेफिक के नियमो का उलघन करते है उन सब को भी भारी जुर्माना लगाया जाएगा ।

मुख्या विशेषता न्यू ट्रैफिक रूल्स | New Traffic Rules in India (Highlight)

आर्टिक्ल का नाम New Traffic Rules in India
लॉंच करने वाले भारत सरकार
लाभार्थी भारतीय नागरिक
उदेश्य मार्ग अकस्मात को कम करना
लॉंच करने का साल 2020

मोटर वाहन के अधिनियम का संशोधन

मोटर वाहन के अधिनियम को 1989 में संशोधन किया गया था । अक्तुबर 2021 को इस अधिनियम को कुछ बदलाव के साथ लागू किए गए है । यह बहुत महत्वपूर्ण बदलाव किए गए जिसमे से एक बदलाव यह था कि आपके वाहन के भौतिक दस्तावेज़ो को हर जगह ले जाने कि ज़रूरत नहीं है । आप इन दस्तावेज़ो कि सॉफ्ट कॉपी भी अपने साथ रख सकते है । आप अपने ड्राइविंग लैसेंस कि सॉफ्ट कॉपी भी अपने पास रख सकते है । यह बदलाव डिजिटलकरण को बढ़ावा देता है । मोटर वाहन के अधिनियम में अन्य कई संशोधन किए गए है जिसमे से कुछ बदलाव इस प्रकार है ।

वाहन के दस्तावेजो का भौतिक सत्यापन

ट्रेफिक के नए नियम के मुताबिक वाहन के दस्तावेज़ो को भौतिक तरीके से ही सत्यापन नहीं होगा । और अगर कोई पुलिस अधिकारी वाहन चालक के ड्राइविंग लैसेंस को किसी भी कारण से रद करना चाहे तो वह सड़क परिवहन के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाकर कर सकता है ।

चालक तथा ट्रेफिक अधिकारी के बारे में जानकारी

ट्रेफिक के नए नियम के मुताबिक वाहन चालक का लैसेंस भी वेब पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा एवं ट्रेफिक पुलिस अधिकारी की जानकारी भी वेब पोर्टल पर दी जाएगी ।

वाहन निरीक्षण

ट्रेफिक के नए नियम के मुताबिक जब भी किसी नए वाहन या ड्राईवर का निरीक्षण किया जाएगा तो उनकी जानकारी वेब पोर्टल पर अपडेट करनी होगी । वाहन चालक के ड्राइविंग लैसेंस के रद होने के बाद उन्हे वेब पोर्टल पर जाकर रिपोर्ट करना होगा ।

नए मोटर वेहिकल एक्ट के अंतर्गत इ-चालान

ट्रेफिक के नए नियम के मुताबिक ट्रेफिक नियमो का उलंघन करने वाले लोगो को निर्धारित किए गई रकम का जुर्माना भर्ना होगा । यह जुर्माना आप Online Challan Payment द्वारा भी दे सकते है |  अधिक जानकारी आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय कि आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी जाएगी ।

डीजी लॉकर एवं एम-परिवहन

डीजी लॉकर एवं एम-परिवहन एप्लिकेशन पर डाले हुए वाहन के दस्तावेज़ को सत्यापन किया जा सकता है ।

ट्रेफिक पुलिस चालान लिस्ट 2021| Traffic Police Challan List in Hindi

अपराध पहले चालान या जुर्माना अब चालान या जुर्माना
सामान्य (177) 100 रूपये 500 रूपये
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A) 100 रूपये 500 रूपये
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179) 500 रूपये 2000रूपये
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180) 1000रूपये 5000 रूपये
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182) 500 रूपये 10000 रूपये
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181) 500रूपये 5000 रूपये
ओवर साइज वाहन (182B) 5000 रूपये
ओवर स्पीडिंग (183) 400 रूपये 1000 रूपये
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184) 1000 रूपये 5000 रूपये
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185) 2000रूपये 10000 रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189) 500 रूपये 5000 रूपये
ओवर लोडिंग (194) 2  हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त 20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन
सीट बेल्ट (194B) 100 रूपये 1000 रूपये
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A) 5 हज़ार रूपये तक 10 हज़ार रूपये तक
लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193) कुछ भी नहीं 25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक
पैसेंजर की ओवर लोडिंग (194A) कुछ भी नहीं 1000 रूपये प्रति पेसेंजर
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग 100 रूपये 2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
हेलमेट न पहनने पर 100 रूपये 1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस  रद्द
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E) कुछ भी नहीं      10000 रूपये
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196) 1000 रूपये 2000 रूपये
दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियो की शक्ति   (206)  कुछ भी नहीं 183,184,185,189,190,194c,194D 194Eके तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा
अधिकारियो को लागू करने से किये गए अपराध (210B) कुछ भी नहीं सम्बंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना

निष्कर्ष

इस लेख में हमने New Traffic Rules in India, सड़क सुरक्षा नियम, Motor Vehicle Act के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की है । आपको यह ट्रेफिक रुल्स की जानकारी के बारे में ज़्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे कमेंट ज़रूर करे ।

New Traffic Rules in India (FAQ)

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan है ।

New Traffic Rules in India जारी करने का मुख्य उदेश्य क्या है?

ट्रेफिक के नए नियमो को जारी करने का मुख्य उदेश्य मार्ग अकस्मात को कम करना है ।

 

Leave a Comment